कोडातराई रोड पर रफ्तार का कहर: खड़ी ट्रक में समाई बोलेरो, तीन युवकों की मौत की आशंका—इलाके में आक्रोश

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
रायगढ़, 23 दिसंबर 2025।
जूटमिल थाना क्षेत्र के कोडातराई रोड पर मंगलवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक भारी ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े—दृश्य ऐसा था कि देखकर कलेजा कांप जाए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो में सवार युवक गंभीर रूप से फंसे हुए थे। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत होने की आशंका है, हालांकि देर रात तक पुलिस की ओर से इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई थी। एक अन्य युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस के जरिए घायलों को तत्काल जिला अस्पताल रवाना किया गया। राहत और बचाव कार्य के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित किया।
हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए और मौके पर खड़ी ट्रक को दुर्घटना का बड़ा कारण बताया। ग्रामीणों का कहना है कि कोडातराई रोड पर अक्सर भारी वाहन बिना संकेतक और सुरक्षा व्यवस्था के खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है—तेज रफ्तार, दृश्यता और खड़ी ट्रक की स्थिति, सभी पहलुओं की पड़ताल होगी। मृतकों और घायलों की पहचान तथा उनके नाम-पते की आधिकारिक पुष्टि होते ही विवरण साझा किया जाएगा। पोस्टमार्टम और वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
> अपडेट: देर रात तक मृतकों के नामों की आधिकारिक सूची जारी नहीं हो सकी थी। पुलिस द्वारा पुष्टि मिलते ही नाम, उम्र और पते सहित विस्तृत जानकारी जोड़ी जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर रफ्तार और सड़क सुरक्षा के सवाल खड़े करता है—क्या भारी वाहनों की लापरवाह पार्किंग और निगरानी की कमी पर अब ठोस कार्रवाई होगी, या ऐसे दृश्य फिर दोहराए जाएंगे?
खबर अपडेट की जा रही है।