नंबर प्लेट बदलकर चल रहा था कोयले का खेल, घरघोड़ा पुलिस ने संगठित तस्करी गिरोह पर कसा शिकंजा

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
रायगढ़ | 23 दिसंबर
घरघोड़ा क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ पुलिस की सख्ती एक बार फिर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के स्पष्ट निर्देशों के तहत घरघोड़ा पुलिस ने सुनियोजित तरीके से चल रहे कोयला तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला परिवहन कर रहे ट्रेलर को पकड़ते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।
घटना 22 दिसंबर की है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि धरमजयगढ़ के सिसरिंगा क्षेत्र से एक ट्रेलर में अवैध रूप से कोयला लोड कर रायगढ़ लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित कर धरमजयगढ़ रोड बाईपास तिराहा, घरघोड़ा में घेराबंदी करवाई।
कुछ देर बाद मुखबिर के बताए हुलिए का ट्रेलर दिखाई दिया। पुलिस ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ट्रेलर को तेज रफ्तार में घरघोड़ा शहर की ओर भगाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर लैलूंगा रोड, थाना घरघोड़ा के सामने घेराबंदी कर वाहन को आखिरकार रोक लिया।

जांच के दौरान वाहन चालक की पहचान आदर्श महतो पिता गौरीशंकर महतो (25 वर्ष), निवासी एसईसीएल बरघाट कॉलोनी, घरघोड़ा तथा उसके साथी अखिल लहरे पिता संतोष लहरे (23 वर्ष), निवासी ग्राम गोडम थाना सारंगढ़, हाल मुकाम चक्रधरनगर रायगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों के जवाब गोलमोल और संदेहास्पद पाए गए।
जब पुलिस ने ट्रेलर की गहन जांच की, तो बड़ा खुलासा हुआ। ट्रेलर के असली पंजीयन नंबर को काले रंग की पॉलिश से छिपाया गया था और इंजन व डाले पर जगह-जगह फर्जी नंबर प्लेट CG-10-R-2601 के स्टीकर चिपकाए गए थे। वाहन में लगभग 20 टन अवैध कोयला लोड पाया गया।
गवाहों के समक्ष हुई पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस पूरे फर्जीवाड़े की योजना रायगढ़ के मिनी स्टेडियम के पास स्थित बाबा ट्रैवल्स के संचालक अमित अग्रवाल ने बनाई थी। उसी के निर्देश पर ट्रेलर क्रमांक CG-10-R-1927 में चोरी का कोयला भरकर उसका असली नंबर हटाया गया और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रायगढ़ लाया जा रहा था, ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके।
पुलिस ने ट्रेलर वाहन सहित करीब 20 टन कोयला जब्त कर लिया है। इस मामले में आरोपी आदर्श महतो उर्फ हैप्पी, अखिल लहरे और अमित अग्रवाल के खिलाफ अपराध क्रमांक 332/2025 के तहत बीएनएस की धारा 303(2), 112(2), 61(2), 338, 336(3) एवं 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

पहले भी हो चुकी हैं सख्त कार्रवाइयां
यह पहला मौका नहीं है जब घरघोड़ा क्षेत्र में कोयला तस्करी का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी घरघोड़ा पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन, ओवरलोडिंग और फर्जी दस्तावेजों के खिलाफ कई प्रभावी कार्रवाइयां की जा चुकी हैं। पुलिस की इन कार्रवाइयों से यह साफ है कि क्षेत्र में कोयला तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा सहित थाना घरघोड़ा स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है और साफ संदेश गया है कि कानून से बचकर कारोबार करना अब आसान नहीं होगा।