घरघोड़ा में भव्य शोभा यात्रा के साथ गुरु घासी दास जयंती का ऐतिहासिक आयोजन

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। घरघोड़ा नगर में 18 दिसंबर को परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती घरघोड़ा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाई गई। यह आयोजन प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालुओं एवं नागरिकों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत बालक-बालिकाओं द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों एवं युवतियों ने भाग लेकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। इसके पश्चात भव्य शोभा यात्रा हाई स्कूल चौक से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक होते हुए डॉ.अम्बेडकर चौक में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां, पंथी नृत्य एवं विशाल जनसमूह ने आयोजन की गरिमा को और अधिक बढ़ाया।

झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार – फगुरम एवं द्वितीय पुरस्कार – नवागढ़ को प्रदान किया गया।
वहीं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार – रीना बंसे, द्वितीय पुरस्कार – सीतल लहरे तथा तृतीय पुरस्कार – रिंकी बसे ने प्राप्त किया।
शोभा यात्रा के पश्चात जैतखाम में विधिवत ध्वजारोहण किया गया, जिसमें जगदीश बसे एवं सुमित खुंटे को ध्वज चढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मंचीय कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया की धर्मपत्नी श्रीमती निंद्रावती राठिया एवं विजय डनसेना अम्बिका सोनवानी जगदीश बंसे पिंगल बघेल उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथियों में अंकित चौधरी, सतनामी साहब धर्मपत्नी सहित, पूर्व बीडीसी लता खुंटे, पार्षद विमला जोल्हे, पार्षद संजय डोंडे, प्रगतिशील सतनामी समाज ब्लॉक अध्यक्ष अकबर कुर्रे, समाजसेवी बी.आर. खरबंदे, गंगाधर लहरे, गोविंद जोल्हे एवं सतनामी समाज नगर अध्यक्ष उमेश लहरे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रात्रिकालीन कार्यक्रम में सत्यलोक कला मंच, आसना (विज्ञान), बाराद्वार से आए कलाकारों ने अपनी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
मंच संचालन की जिम्मेदारी सुनील जोल्हे द्वारा कुशलतापूर्वक निभाई गई।

इस अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष जने कुर्रे ने बताया कि जयंती आयोजन की तैयारी सभी युवा साथियों द्वारा विगत 20–25 दिनों से की जा रही थी। गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों एवं क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सहयोगकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय युवा साथियों की विशेष भूमिका रही, जिनमें प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जने कुर्रे, उपाध्यक्ष अमृत खांडे राजू लहरे,पार्षद संजय डोंडे , संपत कुर्रे, भरत खांडे,मेगी लहरे, दीपक, जॉन्टी, कमलेश कुमार, सुमित, अंकित, दिवाकर, प्रीतम, चन्द्रविजय, सूरज, अभिषेक, मोहनीश, अभिताभ अंशु, अजिताभ, सुनील, नीरज, भीमा, आशीष, अनुज, विभाष, राजेंद्र, संजय, पिंटू बंसे, कुलदीप बंसे, जगत बंसे, प्रमोद बंसे, विशाल बंसे, बद्री निराला, संत्रिका सोनवानी, प्रीतम, सूर्या, जागेश्वर कुर्रे, प्रियांशु, प्रदीप एवं महेश बंसे, लखन बंसे, शिवम लहरे, दिलीप बंसे, राकेश खांडे, सुमित खांडे, करन खटकर , हेमेंद्र लहरे एवं प्रकाश शामिल रहे।
समाचार सहयोगी अम्बिका सोनवानी