ठिठुरन के बीच मानवीय पहल: पुंजिपथरा में जिंदल फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को ओढ़ाया सुकून

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पुंजिपथरा (रायगढ़), 18 दिसंबर 2025।
कड़ाके की ठंड ने जब आम जनजीवन को जकड़ रखा है, ऐसे समय में जिंदल फाउंडेशन और जिंदल स्टील लिमिटेड की संयुक्त सामाजिक पहल ने पुंजिपथरा क्षेत्र के जरूरतमंदों को राहत का भरोसा दिया। आज पुंजिपथरा गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 60 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए, जिससे ठंड से बचाव के साथ मानवीय संवेदना का संदेश भी पहुँचा।

यह पहल जिंदल फाउंडेशन, एसएसडी पुंजिपथरा (रायगढ़) द्वारा हर वर्ष की परंपरा के अनुरूप दिसंबर माह में संचालित की जाती है। ठंड के मौसम में कमजोर तबकों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी आसपास के तीन गांवों को शामिल करते हुए कुल 300 जरूरतमंदों तक कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सादगी और व्यवस्थित ढंग से किया गया, ताकि सहायता सही हाथों तक समय पर पहुँच सके।

स्थानीय ग्रामीणों ने इस प्रयास को ठंड के मौसम में “संजीवनी” बताते हुए जिंदल फाउंडेशन और जिंदल स्टील लिमिटेड का आभार जताया। ग्रामीणों का कहना था कि बदलते मौसम में ऐसी पहलें न केवल शारीरिक राहत देती हैं, बल्कि समाज में सहयोग और विश्वास की भावना को भी मजबूत करती हैं।

जिंदल स्टील एवं जिंदल फाउंडेशन की यह पहल सामाजिक दायित्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। उद्योग के साथ-साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचने का यह प्रयास क्षेत्र में सकारात्मक संदेश छोड़ गया—कि विकास तभी सार्थक है, जब वह संवेदना के साथ आगे बढ़े।
समाचार सहयोगी विष्णु निरंजन गुप्ता