तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने छीन ली मासूम की सांसें, जमुना गांव में मातम

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम लैलूंगा।
लैलूंगा विकासखंड के ग्राम जमुना में मंगलवार को एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्ची अपने घर के समीप बालू में खेल रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली (क्रमांक CG 13 BA 2464) तेज गति से वहां पहुंची और चालक का नियंत्रण बिगड़ते ही मासूम उसकी चपेट में आ गई। हादसा इतना भयावह था कि बच्ची को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मृत बच्ची के पिता की पहचान उग्रसेन चौहान, निवासी ग्राम जमुना के रूप में हुई है। घटना की खबर फैलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां चीख-पुकार और विलाप से माहौल भारी हो गया। ग्रामीणों की आंखें नम थीं और हर कोई इस असमय मौत से स्तब्ध नजर आया।
सूचना मिलने पर लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से लैलूंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से पूछताछ जारी है और लापरवाही सामने आने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने गांव के भीतर भारी वाहनों की तेज आवाजाही पर रोक लगाने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
मासूम की असमय मौत ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी हैं और पूरे जमुना गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान