सामारुमा स्कूल में “दान की अनूठी मिसाल” — 125 स्टील थाली, गैस चूल्हा व सिलेंडर भेंट… बच्चों की मुस्कान बनी बड़ी उपलब्धि

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/तमनार।
कलेक्टर के निर्देश तथा जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में सामारुमा के शासकीय हाईस्कूल, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में आज एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और बच्चों की दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में दानदाताओं ने दिल खोलकर सहयोग किया।

9 दिसंबर 2025 को आयोजित इस सादगीपूर्ण लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दानकर्ताओं की ओर से कुल 125 स्टील की थालियाँ, कई गैस चूल्हे, तथा एक पूर्ण सेट गैस सिलेंडर-चूल्हा की भेंट दी गई।

दानदाताओं का अद्भुत सहयोग
श्री प्रदीप सोनी (पूंजीपथरा, ग्राम पंचायत सामारुमा) — 125 स्टील थाली
श्रीमती विमला सिंह ठाकुर (ग्राम पंचायत सामारुमा) — गैस चूल्हा
श्रीमती तपस्वनी यादव (ग्राम पंचायत सामारुमा) — गैस चूल्हा
श्रीमती सिर्मती नायक (बजरमुडा, तमनार) — गैस सिलेंडर एवं चूल्हे का सेट
श्री उमेद यादव (ग्राम पंचायत सामारुमा) — गैस चूल्हा क्रय हेतु ₹2100 का आर्थिक सहयोग

इन सभी सहयोगों ने न केवल स्कूल के संसाधनों में वृद्धि की, बल्कि बच्चों की सुविधा और मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को और बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया।
कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति, बच्चों में उत्साह
कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री नरेन्द्र कुमार चौधरी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रेमदास वैष्णव, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। बच्चों ने नए संसाधनों को उत्साहपूर्वक देखा और दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

संस्था ने व्यक्त किया आभार
प्राचार्य और स्टाफ की ओर से सभी दानदाताओं को हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा गया कि—
“सामुदायिक सहयोग से ही शिक्षा संस्थान आगे बढ़ते हैं। यह योगदान बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में एक महत्वपूर्ण निवेश है।”

सामुदायिक सहयोग की मिसाल
सामारुमा स्कूल में आज का आयोजन केवल संसाधन वितरण नहीं बल्कि सामाजिक एकजुटता की मिसाल था, जहाँ गांव के लोग शिक्षा को मजबूती देने के लिए एकजुट होकर आगे आए।
समाचार सहयोगी योगेश मालाकार