महुआ पेड़ पर झूलती मिली लाश, पूंजीपथरा क्षेत्र (हर्राडीह) में हड़कंप – पुलिस गहन जांच में जुटी

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के हर्राडीह–बगधरी टिकरा के पास रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों की नजर महुआ के पेड़ पर झूलती एक अज्ञात युवक की लाश पर पड़ी। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में मृतक की शिनाख्त के लिए लगातार पतासाजी कर रही है।
ग्रामीणों ने देखा, फिर मच गया हड़कंप
सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने पहले पेड़ से कुछ लटकता देखा, पास जाकर पता चला कि वह एक युवक का शव है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया।
पहली नजर में फांसी की आशंका – पुलिस
पूंजीपथरा पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि—
> “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि युवक की मौत आत्महत्या है या इसमें कोई अन्य कारण शामिल है।”
शव की पहचान पर रहस्य बरकरार
अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। पुलिस युवक की पहचान के लिए आसपास के गांवों और थाना क्षेत्रों में जानकारी भेज चुकी है। मृतक के पहनावे, शारीरिक बनावट और अन्य बारीकियों के आधार पर खोजबीन की जा रही है।
पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी व अन्य संभावित सुराग तलाशने शुरू कर दिए हैं। मोबाइल, पहचान पत्र या अन्य कोई सामान युवक के पास नहीं मिला है, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान