विश्व एड्स दिवस पर जेपीएल तमनार की बड़ी पहल:रेड रिबन अभियान, नुक्कड़ नाटक और सप्ताहभर जागरूकता कार्यक्रम

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। जिंदल फाउंडेशन एवं जेपीएल तमनार द्वारा विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर जागरूकता को केंद्र में रखते हुए व्यापक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संयंत्र गेट क्रमांक 01, 02, 03 सहित राबो बांध, सीएचपी और गारे-पालमा माइंस क्षेत्र में अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों और ट्रकर्स को रेड रिबन, बैच एवं पंपलेट वितरित कर एचआईवी/एड्स के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया गया।
सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंजेमुरा में आयोजित विशेष कार्यक्रम में छात्रों के बीच इस वर्ष की थीम—
“व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन लाना”
पर परिचर्चा हुई।
जिंदल फाउंडेशन ने घोषणा की है कि 01 से 07 दिसंबर 2025 तक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और संस्थानों में एड्स जागरूकता पखवाड़ा चलाया जाएगा, जिसमें सामूहिक परिचर्चा, गोष्ठी, प्रश्नमंच, परामर्श शिविर और नुक्कड़ नाटक शामिल होंगे।

भारत में 25 लाख एचआईवी पॉजिटिव—जागरूकता ही सर्वोच्च बचाव
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) की 2023 रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 25 लाख लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं, जिनमें अधिकांश 15–49 आयु वर्ग के हैं। यह वर्ग देश की उत्पादकता का प्रमुख आधार माना जाता है, इसलिए जागरूकता और सही जानकारी ही इस संक्रमण से बचाव का प्रमुख माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया कि एड्स का स्थायी उपचार उपलब्ध नहीं है, मगर सावधानी, सुरक्षित व्यवहार और जानकारी के माध्यम से इसके संक्रमण को रोका जा सकता है।
“एचआईवी से डरें, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति से नहीं”—जेपीएल प्रबंधन का संदेश
सीएसआर विभागाध्यक्ष श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जिंदल फाउंडेशन क्षेत्र में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है तथा पूरे सप्ताह जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।
माइंस क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रकाश ने कहा कि यह बीमारी घातक अवश्य है, लेकिन इससे बचाव पूरी तरह संभव है—शर्त बस जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार की है।
कार्यपालन निदेशक श्री जी. वेंकट रेड्डी ने संदेश में कहा—
“एचआईवी से डरने की आवश्यकता है, एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति से नहीं।”

पूरे क्षेत्र में विस्तृत कार्यक्रमों की श्रृंखला
1 से 7 दिसंबर तक जागरूकता गतिविधियाँ निम्न स्थानों पर होंगी—
संयंत्र, राबो बांध क्षेत्र
गारे-पालमा माइंस
सेजेस कुंजेमुरा
आईटीआई कसडोल, सुरक्षा बैरक
श्रमिक कॉलोनी केलो विहार
शासकीय उमावि धौंराभांठा, तमनार
कम्युनिटी लर्निंग सेंटर राबो
ट्रकर्स एवं स्थानीय गाँव
इन सभी कार्यक्रमों में जिंदल फाउंडेशन की सीएसआर टीम, स्वास्थ्य संगिनी और ग्राम प्रेरक सक्रिय रूप से उपस्थित रहेंगे। आज के आयोजन का संचालन विभागाध्यक्ष श्री ऋषिकेश शर्मा के नेतृत्व में सीएसआर टीम ने सफलतापूर्वक किया।
डेस्क रिपोर्ट