तमनार को मिली बड़ी प्रशासनिक सौगात: राज्य शासन ने ग्राम तमनार और बासनपाली को जोड़ कर नगर पंचायत में किया शामिल, राजपत्र जारी

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर/रायगढ़।
तमनार क्षेत्र के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। राज्य शासन ने नगर प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से जारी राजपत्र (असाधारण) में ग्राम पंचायत तमनार और बासनपाली को मिलाकर नगर पंचायत तमनार के गठन की आधिकारिक अधिसूचना प्रकाशित कर दी। इसके साथ ही लंबे समय से चल रही स्थानीय मांग को औपचारिक मंजूरी मिल गई है।
राजपत्र संख्या 864, दिनांक 13 नवंबर 2025, में प्रकाशित इस अधिसूचना पर राज्य सरकार की मुहर लगते ही तमनार को अब ग्रामीण निकाय से शहरी निकाय का दर्जा मिल गया है।
—
नया नगर पंचायत तमनार — दो ग्राम पंचायतें होंगी शामिल
अधिसूचना के अनुसार नगर पंचायत में सम्मिलित दो ग्राम पंचायतों की 2011 की जनगणना आधारित जनसंख्या इस प्रकार है—
तमनार — 5465
बासनपाली — 1408
दोनों ग्रामों की सम्मिलित सीमाएं ही अब नवगठित नगर पंचायत तमनार की आधिकारिक सीमाएं मानी जाएंगी।
—
नगरपालिका अधिनियम के तहत मिली मंजूरी
राजपत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह आदेश छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 5 के प्रावधानों के तहत जारी किया गया है। शासन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उप सचिव रेणुका श्रीवास्तव द्वारा इस अधिसूचना पर हस्ताक्षर किए गए।
—
क्षेत्र में उमड़ी खुशी—शहरी सुविधाओं की उम्मीद
नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद अब तमनार को कई शहरी विकास योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
बेहतर सड़कें
स्ट्रीट लाइट
पेयजल एवं स्वच्छता सेवाएँ
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन
स्थानीय बाजार और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा
स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया है।
—
लंबे समय की मांग हुई पूरी
तमनार क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से नगर पंचायत बनाए जाने की मांग उठती रही थी। तेजी से बढ़ती जनसंख्या, व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि और औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार ने इस मांग को और मजबूत किया था। शासन द्वारा अधिसूचना जारी होते ही अब इसकी औपचारिकता पूरी हो गई है।
—
राजपत्र जारी होने के साथ ही अब प्रशासनिक प्रक्रियाओं—सीमा निर्धारण, मतदाता सूची, वार्ड गठन आदि के कार्य शुरू होंगे। क्षेत्र में नई उम्मीदों और विकास की संभावनाओं ने रफ्तार पकड़ ली है।
समाचार सहयोगी हरीश चौहान