चोटीगुड़ा में फिर खून से दहली रात: अधेड़ की बेरहमी से हत्या, आरोपी हिरासत में — ग्रामीणों में दहशत फैलाने वाली वारदात

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा/रायगढ़।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के चोटीगुड़ा में एक बार फिर दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। बस्ती सराईजोखा में रहने वाले अधेड़ राजाराम राठिया (उम्र लगभग 55 वर्ष) का खून से लथपथ शव बुधवार की सुबह तालाब के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सिर, चेहरे और नाजुक अंगों पर गंभीर चोटों के निशान ने हत्या की क्रूरता को स्पष्ट कर दिया। इलाके में सुबह से ही दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
अधेड़ की निर्मम हत्या — प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान, आंख बाहर आई
स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह तालाब किनारे पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतक के सिर पर गहरी चोटें, आंख बाहर निकल आना और प्राइवेट पार्ट पर गंभीर हमले के निशान यह दर्शाते हैं कि हमला बेहद हिंसक और योजनाबद्ध था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार हत्या 26 नवंबर की रात करीब 8 बजे के आसपास की गई होगी।
चरित्र शंका को बताया जा रहा विवाद का आधार, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ग्रामीणों के अनुसार मामला चरित्र शंका को लेकर हुए विवाद से जुड़ा हो सकता है। इस संदर्भ में पुलिस ने शक के आधार पर मुख्य आरोपी दिलकुमार राठिया को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी लगे हैं, जिन्हें जांच में शामिल किया जा रहा है।

थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर, फॉरेंसिक सबूतों की जांच जारी
सूचना मिलते ही घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे।
शव के आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच
खून के धब्बों और संघर्ष के निशानों का निरीक्षण
ग्रामीणों के बयान
संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी
पुलिस ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच को तेज कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से हत्या की बारीकियां और अधिक स्पष्ट होंगी।

पहले भी रहा है विवादों में — मृतक पर 307 के तहत हमला करने का आरोप
जानकारी के अनुसार मृतक राजाराम राठिया का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पूर्व में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में धारा 307 के तहत गिरफ्तार होकर जेल जा चुका था। ऐसे में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश या विवाद की आशंका भी जांच के घेरे में आ गई है।
गांव में सन्नाटा, सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं। पुलिस गांव में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है और लोगों से सहयोग व सतर्क रहने की अपील की है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान