रेलवे पुल के नीचे मिली संदिग्ध लाश, क्षेत्र में दहशत—पुलिस जांच तेज

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। टेरम ग्राम पंचायत से कारी छापर तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रोज की तरह रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब रेलवे पुल के नीचे एक व्यक्ति को निष्प्राण अवस्था में देखा, तो तुरंत घरघोड़ा थाने को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक निरीक्षण में मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे आशंका है कि मौत प्राकृतिक भी हो सकती है या फिर किसी अन्य कारण से हुई हो, जो अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद घरघोड़ा अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु कारणों पर अंतिम निष्कर्ष सामने आ पाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल अज्ञात है। उसके पहनावे और शारीरिक बनावट के आधार पर आसपास के गांवों में सूचना भिजवाई गई है और लोगों से पहचान में सहयोग की अपील की गई है। पुलिस टीम क्षेत्र के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मृतक की अंतिम गतिविधियों की कोई कड़ी मिल सके।
स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर तरह–तरह की चर्चाएँ हैं। रेलवे पुल के नीचे शव मिलने की स्थिति को संदिग्ध माना जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने मर्ग कायम कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जुटाए गए तथ्यों के आधार पर ही आगे की धाराएँ तय की जाएंगी।
मृतक की पहचान होने के बाद ही जांच की दिशा और अधिक स्पष्ट होगी। फिलहाल हर संभव पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमें तथ्य जुटाने में लगी हुई हैं।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, मामला खुलने की उम्मीद है। तब तक क्षेत्र में घटना को लेकर लोगों में दहशत और जिज्ञासा दोनों बनी हुई है।
समाचार सहयोगी केहसि चौहान की रिपोर्ट