घरघोड़ा में अवैध धान पर प्रशासन का शिकंजा कसता, 26 क्विंटल बरामद — समर्थन मूल्य सीजन में सख्ती तेज

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। समर्थन मूल्य सीजन के बीच अवैध धान भंडारण पर रोक लगाने प्रशासन ने कार्रवाई का मोर्चा तेज कर दिया है। 20 नवंबर को घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने बड़ी छापेमारी करते हुए 26 क्विंटल अवैध धान जब्त किया। यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते अनियमित भंडारण और अवैध खरीदी–फरोख्त पर प्रशासन की गंभीरता को रेखांकित करती है।
तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता और नायब तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा के नेतृत्व में गठित टीम, मंडी कर्मचारियों के साथ घरघोड़ी स्थित अंगद यादव पिता मनबोध यादव के मकान में पहुँची। पहले से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस दबिश में मकान के भीतर 64 बोरा (लगभग 26 क्विंटल) धान पाया गया, जिसे प्राथमिक जांच में अवैध भंडारण की श्रेणी में पाया गया। बताया गया कि यह धान उद्यो डनसेना द्वारा वहां रखवाया गया था।
टीम ने मौके पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए धान जब्त कर पंचनामा तैयार किया। नियमानुसार जब्त धान को फिलहाल मकान मालिक के सुपुर्द में रखा गया है, जबकि मामले की विस्तृत जांच आगे जारी रहेगी। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि शुरुआती जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों पर कठोर कार्रवाई तय है।
एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने कहा कि—
“समर्थन मूल्य सीजन में किसी भी तरह की अवैध खरीदी, बिक्री या भंडारण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
इसी क्रम में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने किसानों और व्यापारियों से अपील की कि धान का लेन–देन और भंडारण केवल निर्धारित वैधानिक प्रक्रिया के तहत ही करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की यह कार्रवाई किसानों के हित और पारदर्शी खरीदी व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है। क्षेत्र में ऐसी सतत कार्रवाइयों से अवैध व्यापारियों में हड़कंप और नियमित प्रक्रिया अपनाने वालों में भरोसा बढ़ता दिख रहा है।
समाचार सहयोगी हरीश चौहान की रिपोर्ट