Latest News

विनोबा ऐप से नवाचारी शिक्षा को नई उड़ान: बोलेगा बचपन में रायगढ़ के शिक्षकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जिला व क्लस्टर स्तर पर मिला सम्मान

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिजीत पठारे के मार्गदर्शन में ओपन लिंक्स फाउंडेशन (विनोबा ऐप) जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार का मजबूत माध्यम बना है। विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षण–अवलोकन एवं गुणात्मक सुधार का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव के निर्देशन और जिला मिशन समन्वयक आलोक स्वर्णकार के प्रभावी समन्वयन से सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है।
इसके अंतर्गत चल रहा ‘बोलेगा बचपन’ अभियान बच्चों में पठन-कला, कहानी वाचन, कविता पाठ, रचनात्मक लेखन और प्रस्तुति कौशल विकसित करने का एक सशक्त मंच बन चुका है। जिले में इस अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को जिला तथा क्लस्टर स्तर पर सम्मानित किया गया है।
इसी क्रम में जिला स्तरीय सम्मान पाने वाले शिक्षक अरुण कुमार चौधरी (प्रा. शा. उरबा, तमनार), अनीता चौहान (माध्यमिक शा. बड़े देवगांव, खरसिया), बाबूलाल पटेल (गर्ल्स मा.शा. पड़ीगांव, पुसौर) एवं भरत लाल गौतम (मा.शा. झरन, लैलूंगा) शामिल हैं।
वहीं क्लस्टर स्तर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले संकुल समन्वयक— दुतिया राम लोढ़ा (नवापारा टेड़ा, घड़घोड़ा), अजय कुमार राठिया (उरबा, तमनार) तथा ज्योति खलखो (गर्ल्स घरघोड़ा, घरघोड़ा)—को सराहा गया है।


बोलेगा बचपन में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों में भोजराम पटेल (लैलूंगा), फूल चौधरी (तमनार), साधना राठिया (घरघोड़ा), सत्यवती भगत (लैलूंगा), मंजू पटेल (खरसिया), निधि केसरवानी (घरघोड़ा) तथा ललित कुमार बंजारे (घरघोड़ा) का नाम प्रमुखता से शामिल है।
इन सभी शिक्षकों ने विद्यालयों में नियमित वाचन गतिविधियों, कविता–कहानी मंच, रचनात्मक लेखन कार्यशालाओं और विविध नवाचारों के माध्यम से बच्चों की भाषा क्षमता, आत्मविश्वास और प्रस्तुति कौशल को उत्कृष्ट स्तर तक पहुँचाया है। इनके प्रयासों से बोलेगा बचपन अभियान को जिले में नई पहचान मिली है और रायगढ़ जिला लगातार शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा— “आपकी नवाचारी शिक्षा पद्धतियाँ बच्चों के व्यवहारिक सीखने और भाषा विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध हो रही हैं। आपका योगदान अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है।”
डीएमसी आलोक स्वर्णकार ने बधाई देते हुए कहा— “रायगढ़ जिले के सभी उत्कृष्ट शिक्षक हमारे लिए गौरव हैं। आपका योगदान न केवल बच्चों के कौशल विकास में महत्वपूर्ण है, बल्कि जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता को ऊँचाई देने में भी निर्णायक भूमिका निभा रहा है। आशा है कि जिले के अन्य शिक्षक भी आपके नवाचारों से प्रेरणा लेकर नई गतिविधियाँ अपनाएँगे।”
इस अवसर पर एपीसी भूपेंद्र पटेल ,किरण मिश्रा एवं अभय कुमार पांडे ने भी सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपका समर्पण, नवाचार और सतत प्रयास जिले की वास्तविक शक्ति है। आपका कार्य अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है।
रायगढ़ जिले की टीम ने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बोलेगा बचपन में उनका उत्कृष्ट योगदान जिले को शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में मजबूत आधार प्रदान कर रहा है और यह अभियान आगे और भी प्रभावी रूप से बच्चों की अभिव्यक्ति व आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button