रायकेरा में ‘बेहरा का अवैध शराब ’ धरा: घरघोड़ा पुलिस ने 145 पाव शराब के साथ आरोपी को पकड़ा, लंबे समय से था संदिग्ध गतिविधियों में सक्रिय

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉमरायगढ़, 20 नवंबर। घरघोड़ा पुलिस ने मंगलवार को ग्राम रायकेरा में दबिश देकर एक बार फिर अवैध शराब कारोबारियों को कड़ा संदेश दिया है। गांव में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताए जा रहे रूपेश बेहरा के घर पर की गई रेड में पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है।
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश और थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने ग्रामीण अंचल में एक्टिव अवैध शराब नेटवर्क की पोल खोल दी। मुखबिर से सूचना मिली थी कि रायकेरा निवासी रूपेश बेहरा पिता जिकर लाल बेहरा (35 वर्ष) अपने घर में अवैध शराब का भंडारण कर बिक्री करता है।
‘बेहरा का घर बना था अवैध भंडारण का अड्डा’
सूचना की तस्दीक होते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बेहरा के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस को घर में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब से लेकर देसी प्लेन तक बड़ी मात्रा में स्टॉक छिपाकर रखा मिला।
बरामद शराब इस प्रकार—
गोआ स्पेशल – 48 पाव
मैकडावल नं. 1 – 20 पाव
ग्रीन लेवल – 7 पाव
बैगपाइपर – 4 पाव
कुल अंग्रेजी शराब: 79 पाव (₹11,720)
इसके अलावा 66 पाव देसी प्लेन शराब भी मिली जिसकी कीमत ₹5,280 आँकी गई।
इस प्रकार कुल 145 पाव (26 लीटर 100 एमएल) अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹17,000 है। इसके साथ ₹2,000 नगद भी जब्त किए गए, जो अवैध बिक्री की कमाई मानी जा रही है।

पहले से थी नजर, अब कसा शिकंजा
ग्रामीणों के अनुसार रूपेश बेहरा इलाके में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल था और अक्सर उसके घर पर बाहरी लोगों की आवाजाही देखी जाती थी। पुलिस ने भी उसे अवैध शराब गतिविधियों के संदिग्ध के रूप में चिन्हित कर रखा था। मंगलवार की कार्रवाई में मिले बड़े स्टॉक ने उन आशंकाओं को सही साबित कर दिया।
आरोपी पर कड़ी कार्रवाई—केस दर्ज
आरोपी द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करना पाए जाने पर थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 307/2025, धारा 34(2), 34(ख) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के साथ प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, आरक्षक भानु चंद्रा, आरक्षक प्रदीप तिग्गा, आरक्षक उधो पटेल एवं महिला आरक्षक सुप्रिया सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाचार सहयोगी हरीश चौहान की रिपोर्ट