गुडग़हन स्कूल की शिक्षिका पर गंभीर आरोप, छात्राओं से निजी काम करवाने के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन; स्थानांतरण की मांग तेज

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 18 नवंबर 2025।
पुसौर विकासखंड के ग्राम गुडग़हन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती कृष्णा चौहान पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से निजी काम करवाती हैं, जो न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी हनन करता है।
छात्राओं से निजी कार्य करवाने और भेदभाव के आरोप
ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि शिक्षिका स्कूल समय में बच्चों से व्यक्तिगत घरेलू कार्य करवाती हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। साथ ही ग्रामवासियों के प्रति शिक्षिका के व्यवहार को लेकर भी नाराज़गी जताई गई। ग्रामीणों के अनुसार, शिक्षिका उनके साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाती हैं और अपनी प्रशासनिक एवं राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर धमकीपूर्ण भाषा का प्रयोग करती हैं।
लंबे समय से एक ही स्कूल में पदस्थ, स्थानांतरण की उठी मांग
ग्राम पंचायत गुडग़हन के नागरिकों ने कहा कि शिक्षिका लंबे समय से इसी विद्यालय में पदस्थ हैं और निरंतर शिकायतों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की कि शिक्षिका का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए, ताकि विद्यालय का वातावरण बेहतर हो सके और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
ट्रांसफर न होने पर आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते प्रशासन शिक्षिका का स्थानांतरण नहीं करता, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जनदर्शन में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर धनराज मरकाम ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ग्रामवासियों में बढ़ती असंतोष की भावना
इस मामले को लेकर गांव में असंतोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब शिक्षिका के व्यवहार की शिकायत सामने आई हो। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी शिक्षा की गुणवत्ता पर असर पड़ने को लेकर चिंतित हैं।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट