Latest News

लोरो घाट हादसा: हाईवे पेट्रोलिंग वाहन के चालक आरक्षक पर एफआईआर, एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम

जशपुर। लोरो घाट के पास 15 नवंबर की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हाईवे पेट्रोलिंग के चालक आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ दुलदुला थाना पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना में स्कूटी सवार वरिष्ठ नागरिक हिलारियूस एक्का गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका दाहिना पैर घुटने से कटकर अलग हो गया।



हादसे का दर्दनाक विवरण: घायल की टांग घुटने से अलग हुई

प्रार्थी कल्याण केरकेट्टा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता हिलारियूस एक्का लोरो बाज़ार से खरीदारी कर लौट रहे थे। शाम लगभग 6:30 बजे कमरेगा पुलिया के पास हाईवे पेट्रोलिंग की अर्टिगा वाहन (CG 03—8574) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

परिजनों के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि आहत का दाहिना पैर घुटने के पास से पूरी तरह अलग हो चुका था। गंभीर स्थिति को देखते हुए पहले जशपुर अस्पताल और तत्पश्चात उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया।



आरक्षक विकास टोप्पो गिरफ्तार, वाहन जब्त—शराब सेवन की आशंका में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया

दुलदुला पुलिस ने मामले की त्वरित जांच की तो यह स्पष्ट हुआ कि घटना के वक्त शासकीय हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आरक्षक विकास टोप्पो द्वारा चलाया जा रहा था।
शराब सेवन की आशंका पर उसका चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 281 और 128(a) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अर्टिगा वाहन को जप्त कर लिया है। आगे की विवेचना जारी है।



एसपी का सख्त रुख: आरक्षक तत्काल निलंबित, विभागीय जांच भी होगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने मामले में प्रथम दृष्टया आरक्षक की गंभीर लापरवाही मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसे केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

एसपी ने स्पष्ट कहा—
“कानून सभी के लिए बराबर है। हादसा करने वाले आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।”

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button