रायपुर में करणी सेना प्रमुख पर आपराधिक प्रकरण दर्ज — पुलिसकर्मियों को धमकाने वाले वायरल वीडियो ने बढ़ाया विवाद

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर।
राजधानी रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत के खिलाफ पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों को धमकाने का उनका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मौदहापारा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। वीडियो में शेखावत ने रायपुर पुलिस के अधिकारियों को सीधे-सीधे धमकाते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी थी।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में
मौदहापारा थाना प्रभारी योगेश कश्यप की शिकायत पर डॉ. राज शेखावत के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो में शेखावत, सूदखोरी के मामलों में आरोपित हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी और उसके जुलूस निकालने पर कड़ा विरोध जताते दिखे। उन्होंने यही नहीं, बल्कि रायपुर SSP और संबंधित पुलिसकर्मियों के “घर में घुसने” जैसी धमकी भी दी थी, जिसे पुलिस ने कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा माना।
वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी बना टकराव का केंद्र
गौरतलब है कि रायपुर पुलिस ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर से फरार चल रहे सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को पकड़ा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसका जुलूस निकाला, जिससे मामला और गरमा गया।
यही वह घटना थी जिसके विरोध में करणी सेना प्रमुख लाइव आए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखी भाषा का इस्तेमाल किया।
14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तोमर
पुलिस हिरासत में 5 दिन तक पूछताछ के बाद वीरेंद्र तोमर को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान तोमर ने कई मामलों में खुलासे किए, लेकिन अपने फरार भाई रोहित तोमर से जुड़े सवालों पर लगातार चुप्पी साधे रखी।
फरार रोहित की तलाश में पुलिस की दबिश जारी
रायपुर पुलिस अब वीरेंद्र तोमर के भाई रोहित तोमर की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में दोनों भाइयों पर सूदखोरी व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर रोहित को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
रणनीतिक माहौल में और बढ़ी संवेदनशीलता
करणी सेना प्रमुख के धमकियां भरे वीडियो के बाद पुलिस-प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। सोशल मीडिया पर बयानबाजी को लेकर रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी तरह की नाजायज दखल या धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट