लैलूंगा में नए थाना प्रभारी गिरधारी साव की पदस्थापना पर छत्तीसगढ़ पत्रकार महासंघ की सौजन्य भेंट, अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉमलैलूंगा।
लैलूंगा थाना में हाल ही में पदस्थ हुए नए थाना प्रभारी गिरधारी साव ने पदभार ग्रहण करते ही कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नकेल कसने का स्पष्ट संदेश दिया है। शुक्रवार को पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़, लैलूंगा इकाई के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने उनसे सौजन्य मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। नए थाना प्रभारी को पत्रकारों ने उनके दायित्वपूर्ण पद पर नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
“शांतिपूर्ण वातावरण मेरी प्राथमिकता”— थाना प्रभारी गिरधारी साव
सौहार्दपूर्ण चर्चा के दौरान थाना प्रभारी गिरधारी साव ने कहा कि लैलूंगा क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन की सुरक्षा, कानून व्यवस्था की मजबूती और अपराधों की रोकथाम को लेकर पुलिस अब और ज्यादा सक्रिय, सतर्क और जिम्मेदार भूमिका निभाएगी।

पत्रकारों ने उठाए अवैध गतिविधियों के मुद्दे
बैठक में पत्रकारों ने क्षेत्र में बढ़ रही विभिन्न अवैध गतिविधियों—
अवैध शराब कारोबार
गौ तस्करी
गांजा तस्करी
कबाड़ माफिया की सक्रियता
पर चिंता जताई और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष टीम गठित होगी
पत्रकारों की बातों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी साव ने भरोसा दिलाया कि इन अवैध गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक विशेष निगरानी एवं कार्रवाई टीम का गठन किया जाएगा, जो लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखेगी और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई करेगी।
समाचार सहयोगी बद्रीनाथ मरावी की रिपोर्ट