घरघोड़ा में महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार — पुलिस की तत्परता से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़।
घरघोड़ा थाना पुलिस ने महिला से छेड़खानी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस की इस तत्परता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम चारमार का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला ने 7 नवंबर 2025 को घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह करीब 10.30 बजे अपने पति के साथ पड़ोसी के घर गई थी। इसी दौरान वहां मौजूद आरोपी शंकर राम गुप्ता उर्फ लल्लू (पिता स्व. मुनकुराम गुप्ता, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम चारमार, थाना घरघोड़ा) ने महिला के साथ अशोभनीय व्यवहार किया और उसके प्रति अभद्र टिप्पणियाँ कीं।
महिला के अनुसार, आरोपी ने सभी के सामने अनुचित हरकत की, जिसके बाद मौके पर मौजूद पड़ोसी ने उसे फटकार लगाई और वहां से भगा दिया। घटना से व्यथित महिला ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही घरघोड़ा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
पुलिस की संवेदनशील कार्रवाई की सराहना
महिला संबंधी अपराधों में तत्पर और संवेदनशील रवैया अपनाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, तथा आरक्षक दिनेश सिदार, प्रदीप तिग्गा और दीप रोशन एक्का ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की तत्परता से पीड़ितों में न्याय के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत होती है।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला सुरक्षा और सम्मान के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट