कोयला क्षेत्र के प्रभावित गांव एकजुट: आमगांव में बैठक, 16 नवंबर को धौराभांठा में विशाल जनसभा का ऐलान

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम आमगांव, 6 नवंबर 2025। कोल ब्लॉक सेक्टर-1 से प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम पंचायत आमगांव परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में खनन परियोजना से प्रभावित समस्त गांवों के प्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में क्षेत्र की वर्तमान परिस्थितियों, विस्थापन, मुआवजा, रोजगार और पर्यावरणीय प्रभाव जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। ग्रामीणों ने संयुक्त स्वर में कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस पहल नहीं की जाती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता स्थानीय नेतृत्व दल ने की, जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 16 नवंबर 2025 को बाजार मैदान धौराभांठा में एक **विशाल जनसभा** आयोजित की जाएगी। इस जनसभा में सभी प्रभावित गांवों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि मांगों को सशक्त सामूहिक आवाज दी जा सके।
ग्रामीण प्रतिनिधियों ने बताया कि यह आंदोलन क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसभा में आगे की रणनीति तय की जाएगी और प्रशासन तथा कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने की रूपरेखा भी बनाई जाएगी।
बैठक में उपस्थित प्रमुख ग्रामीणों ने एक मंच से यह संदेश दिया कि अब एकता ही क्षेत्र के हक़ की लड़ाई का सबसे बड़ा हथियार होगी।
ग्रामीणों ने यह भी कहा कि कोयला खदानों के विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों के जीवन, पर्यावरण और आजीविका की सुरक्षा को अनदेखा नहीं किया जा सकता। आने वाली जनसभा में इन सवालों को व्यापक स्तर पर रखा जाएगा।
समाचार सहयोगी नरेश राठिया की रिपोर्ट