रायकेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने कोटरीमाल जोन में दिखाया दमखम — सांसद खेल महोत्सव में बढ़ाया रायकेरा स्कूल का गौरव

उमंग और उत्साह से कोटरीमाल जोन का सांसद खेल महोत्सव का हुआ समापन

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। विकासखण्ड घरघोड़ा के अंतर्गत जोन कोटरीमाल में 06 से 08 नवंबर 2025 तक सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ।
इस आयोजन में 6 ग्राम पंचायतों ने भाग लेकर कार्यक्रम को अत्यंत सफल बनाया।इस जोन में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में रायकेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विद्यालय का नाम पूरे क्षेत्र में गर्व से ऊँचा किया।
रायकेरा स्कूल के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति शाखा) एस. के. कर्ण ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा
रायकेरा के विद्यार्थियों ने कोटरीमाल जोन में अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह सिद्ध किया है कि हमारे स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अग्रणी हैं। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है यह हमें स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मविश्वास प्रदान करता है। शासन की यह योजना ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सुनहरा अवसर दे रही है।”
उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता टीम भावना और परिश्रम का परिणाम है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर लोकप्रिय सांसद माननीय राधेश्याम राठिया ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर एवं राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत के साथ खेल महोत्सव का शुभारंभ किया।100 मीटर दौड़ से खेलों की शुरुआत हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।
इस आयोजन में 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी, बैडमिंटन, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, बालीबाल और लंबी कूद जैसे खेल शामिल रहे। विजेताखिलाड़ियों को शील्ड, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीआरसी मनोज प्रधान, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, तथा सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस भव्य आयोजन की सराहना की।यह सफल आयोजन संजय कुमार पटेल के कुशल संचालन, नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस महोत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।घरघोड़ा विकासखण्ड को आठ जोनों में विभाजित किया गया है, जिनमें से कोटरीमाल जोन के विजेता खिलाड़ियों को अब विकासखण्ड स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा, और वहीं से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएँगे।रायकेरा स्कूल ने इस आयोजन में न केवल भागीदारी निभाई बल्कि अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध किया कि “जहाँ अनुशासन और परिश्रम साथ हों, वहाँ सफलता निश्चित है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट