नल-जल योजना के काम में हस्तक्षेप पर भड़के युवक: सरपंच को दी नसीहत का मिला जवाब, बीच सड़क पर कर दी पिटाई

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/तमनार। शासन की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। लेकिन रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के कुंजेमुरा गांव में इस योजना के कार्य के दौरान एक महिला सरपंच को समझाना भारी पड़ गया। गांव में दो भाइयों को थोड़ी जगह छोड़कर मकान बनाने की सलाह देना सरपंच को इतना महंगा पड़ गया कि दोनों भाइयों ने मिलकर उसकी सरेआम पिटाई कर दी।
मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंजेमुरा की सरपंच संजुक्ता खेस ने पुलिस को बताया कि गांव में नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। पाइपलाइन का हिस्सा गांव के सनिम खेस और सुमित किशोर के मकान के पास से गुजरता है, जहां दोनों वर्तमान में नया मकान निर्माण करा रहे हैं।
सरपंच के अनुसार, दोनों भाइयों के मकान की दीवार पाइपलाइन की रेखा से सटकर बनाई जा रही थी। इस पर उन्होंने उन्हें समझाया कि थोड़ी जगह छोड़कर दीवार बनाएं, ताकि भविष्य में पाइपलाइन की मरम्मत या रखरखाव के समय कोई समस्या न हो। लेकिन सरपंच की यह सलाह दोनों भाइयों को नागवार गुजरी।
संजुक्ता खेस ने रिपोर्ट में बताया कि बात कहकर जब वह अपने घर लौट रही थीं, तभी दोनों भाई वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बीच सड़क पर ही सरपंच की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह महिला सरपंच को छुड़ाया।
घटना के बाद संजुक्ता खेस ने तत्काल तमनार थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर सनिम खेस और सुमित किशोर के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना की जोरदार चर्चा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि को अपने कर्तव्यों का पालन करने पर इस तरह से प्रताड़ित किया जाना बेहद निंदनीय है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट