घरघोड़ा में दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, 32 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। नगर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। लापरवाहीपूर्वक खड़ी ट्रक से टकराने पर एक युवक की जान चली गई। हादसा घरघोड़ा के बीएसएनएल कार्यालय के सामने हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोगों के कानों तक आवाज गूंज उठी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नवापारा घरघोड़ा निवासी सुखसागर निषाद (32 वर्ष) शुक्रवार 2 नवम्बर की रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक से अपने घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह घरघोड़ा नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के सामने पहुंचा, वहां सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से उसकी बाइक जा टकराई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि सुखसागर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए निगरानी में रखा, परंतु इलाज के दौरान 3 नवम्बर की शाम करीब 6 बजे उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर कहां गया था और उसने वाहन सड़क किनारे किस परिस्थिति में खड़ा किया था।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसएनएल ऑफिस के आसपास अंधेरा रहता है और कई बार वाहन चालकों को खड़ी ट्रकें या वाहन दिखाई नहीं देते। क्षेत्रवासी लंबे समय से वहां स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद नगर में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट