किराना व्यापारी के घर के पास स्थित दुकान से फिर एक बार नगद व सामान समेत एक लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात!
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/तमनार। थाना तमनार अंतर्गत ग्राम गारे में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली। गांव के ही किराना व्यापारी दुलामणी चौधरी की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगद राशि और कीमती सामान समेत करीब एक लाख रुपये का माल पार कर दिया। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गारे निवासी दुलामणी चौधरी अपने घर के पास “अंश वस्त्रालय एवं किराना स्टोर” के नाम से दुकान संचालित करते हैं। बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। गुरुवार की सुबह जब उन्होंने दुकान का ताला खोला, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है।
गल्ला चेक करने पर यह सामने आया कि उसमें रखे करीब 70 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल एक्सेसरीज, कपड़े और चप्पलें समेत कुल एक लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी हो गया है। घटना की सूचना तत्काल तमनार पुलिस को दी गई।
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि रात करीब 3:45 बजे दो अज्ञात युवक दुकान में घुसकर बड़ी सहजता से सामान उठा रहे हैं। उनके चेहरे आंशिक रूप से कपड़े से ढके हुए हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दुलामणी चौधरी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनकी दुकान में चोरी हुई है। इससे पहले भी साल 2019 में हुंकराडीपा चौक स्थित उनकी दुकान में तीन बार चोरी हो चुकी थी। बार-बार की घटनाओं से परेशान होकर उन्होंने पुरानी दुकान बंद कर अपने घर के पास नया स्टोर खोला था ताकि सुरक्षा बनी रहे, लेकिन अब चौथी बार फिर वही घटना हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में तमनार क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। कई बार रात में संदिग्ध लोगों की आवाजाही भी देखी गई है, मगर ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
तमनार थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांव में रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट