Latest News

पूंजीपथरा में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश — साइबर सेल और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो गिरफ्तार, चार बड़ी चोरियों का खुलासा

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 30 अक्टूबर।

रायगढ़ जिले की पूंजीपथरा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने चोरी और नकबजनी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिग) शामिल है। आरोपियों से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, मोबाइल, रेडीमेड कपड़े, मोबाइल एक्सेसरीज और अन्य सामान सहित करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। उनकी गिरफ्तारी से चार अलग-अलग चोरी और नकबजनी के मामलों का खुलासा हुआ है।




🔹 पुलिस को मिली सफलता — मुखबिर की सूचना से खुली चोरी की परतें

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन और डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम को एक पुख्ता मुखबिर सूचना मिली कि कुछ युवक इलाके की दुकानों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तुमीडीह महुआ चौक के पास संदेही शिवम बरेठ को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चोरी की कई वारदातों का खुलासा करते हुए बताया कि उसने अपने साथी राकेश सोनी और एक नाबालिग सहयोगी के साथ मिलकर कई जगह चोरी की घटनाएँ की हैं।




🔹 दुकानों और बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी शिवम बरेठ (20 वर्ष), निवासी बुदबंधान तालाब, बैकुंठपुर (थाना कोतवाली रायगढ़) ने बताया कि सितंबर माह में उसने सराईपाली के ‘यश मोबाइल’, तुमीडीह के ‘प्रधान मोबाइल’, और महुआ चौक की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में चोरी की थी।
इसके अलावा अपने नाबालिग साथी के साथ भगत कॉलोनी, पूंजीपथरा से एचएफ डिलक्स बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार की।




🔹 बरामद संपत्ति — दो बाइक से लेकर मोबाइल एक्सेसरीज तक

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की संपत्ति बरामद की, जिसमें शामिल हैं—

हीरो एचएफ डिलक्स बाइक (CG13-YA-2284)

होंडा साइन बाइक (NL10-BH-0668)

मोबाइल ईयरबड, ईयरफोन, ब्लूटूथ स्पीकर

चार पैंट, लोवर, टी-शर्ट, शर्ट, बड्डी, डेनिम, जूते और मोजे

तीन मोबाइल चार्जर, छह ईयरबड और दस मोबाइल डिस्प्ले ग्लास


बरामद कुल संपत्ति का मूल्य लगभग ₹1.5 लाख आँका गया है।




🔹 गिरोह पर लगे संगठित अपराध के आरोप

पुलिस ने बताया कि आरोपी संगठित रूप से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इसलिए इनके खिलाफ बी.एन.एस. की धाराओं 331(2), 305(ए), 3(5) एवं 112(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इन पर थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 204/2025, 219/2025, 225/2025 और 235/2025 दर्ज किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी शिवम बरेठ को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।




🔹 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

पूरे अभियान में थाना पूंजीपथरा के उपनिरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक अदिकांत प्रधान, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान, सुरेश सिदार और रविंद्र गुप्ता की सक्रिय भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी रहेगी, और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button