एनओसी के लिए बुलाई गई बैठक में ग्रामीणों का विरोध, पाता पंचायत ने सर्वे की अनुमति देने से किया इंकार‼️ देखें सभा की वीडियो

महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड के सर्वे प्रस्ताव पर अड़ी ग्रामीणों की आपत्ति, बोले — “भूमि नहीं देंगे”
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार।
घरघोड़ा एसडीएम कार्यालय से जारी आदेश के तहत तमनार तहसीलदार को निर्देश दिया गया था कि पाता ग्राम पंचायत क्षेत्र में प्रस्तावित सर्वे कार्य प्रारंभ करने से पहले पंचायत से एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) प्राप्त किया जाए। प्रशासन का उद्देश्य इस प्रक्रिया के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखना और भविष्य में भूमि संबंधी विवादों को रोकना बताया गया था।
लेकिन इस पहल का परिणाम उलटा निकला। आदेश के पालन में सोमवार को ग्राम पंचायत पाता के बांधापाली स्थित जय गुरुदेव भवन परिसर में ग्रामसभा बुलाई गई, जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष-महिलाएं शामिल हुए। बैठक का मुख्य एजेंडा था — महाराष्ट्र स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड को निजी और शासकीय भूमि पर स्थित परिसंपत्तियों एवं भूमि के सर्वे के लिए एनओसी जारी करने का निर्णय लेना।

बैठक के दौरान जैसे ही सर्वे की चर्चा शुरू हुई, ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से इसका विरोध दर्ज कराया। लोगों ने साफ कहा कि वे अपनी ज़मीन किसी भी औद्योगिक परियोजना या कंपनी को देने के पक्ष में नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी के नाम पर सर्वे शुरू करना आगे चलकर भूमि अधिग्रहण की दिशा में पहला कदम साबित होगा, इसलिए वे इसकी अनुमति नहीं देंगे।
ग्रामीणों ने लिखित आपत्ति पत्र तैयार कर पंचायत के माध्यम से प्रशासन को सौंपा, जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि पाता ग्राम पंचायत क्षेत्र में सर्वे की अनुमति नहीं दी जाएगी।


ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि बिना जनता की सहमति के कोई भी सर्वे या भूमि हस्तांतरण स्वीकार्य नहीं होगा। ग्रामीणों का तर्क है कि बीते वर्षों में कई परियोजनाओं के नाम पर किसानों की ज़मीन अधिग्रहित की गई, लेकिन बदले में उन्हें न तो रोजगार मिला और न ही स्थायी मुआवजा।
वहीं, प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ग्राम पंचायत से प्राप्त आपत्ति रिपोर्ट को अब उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्यवाही तय होगी।
ग्रामीणों का विरोध साफ संकेत दे रहा है कि क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार की कोशिशें स्थानीय सहमति के बिना आसान नहीं होंगी।
सभा के समाप्ति समय पर सभा स्थल पर पहुंची लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार
सभा के समाप्ति समय पर दौरे से वापस आकर सभा स्थल पर लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार भी पहुँची जहाँ उन्होंने कहा की ग्रामीणों के विचार और फैसले पर वह भी सहमत हैं, ग्राम सभा जैसा निर्णय ले वही सर्वपरी होगा।
समाचार सहयोगी मुकेश चौहान की रिपोर्ट