तमनार की बेटी कीर्ति गुप्ता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान: राज्यपाल के हाथों मिला स्वर्ण पदक, वकालत में नया मुकाम हासिल

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार।
रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण तब आया जब स्थानीय लॉ प्रैक्टिसनर कीर्ति गुप्ता को डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में एलएलबी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
कीर्ति गुप्ता, तमनार तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता की सुपुत्री हैं। अपनी लगन, मेहनत और निष्ठा से उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि पूरे तमनार-घरघोड़ा ब्लॉक, रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।
वर्तमान में कीर्ति घरघोड़ा न्यायालय में लॉ प्रैक्टिस कर रही हैं। स्वर्ण पदक प्राप्त करने के उपरांत उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पिता कैलाश गुप्ता की प्रेरणा, माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया।
कीर्ति ने कहा —
> “मैंने बचपन से पिताजी को न्याय के लिए लड़ते देखा है। उसी से प्रेरणा लेकर वकालत का रास्ता चुना। यह स्वर्ण पदक मेरे परिवार, गुरुजनों और समाज के विश्वास का प्रतीक है। भविष्य में मैं हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी रहूंगी, जिसे न्याय की जरूरत है।”
उनकी इस उपलब्धि पर तमनार तहसील अधिवक्ता संघ ने बधाई दी और कहा कि कीर्ति जैसी प्रतिभाशाली युवती ने क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कीर्ति गुप्ता के परिवार में बड़ी बहन डेंटिस्ट हैं, जबकि एक भाई वकालत की पढ़ाई कर रहा है और दूसरा भाई व्यापार में जुटा है। परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि कीर्ति ने घर और समाज दोनों का नाम रोशन किया है।
तमनार और घरघोड़ा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों ने भी कीर्ति गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट