Latest News

घरघोड़ा दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने छह घंटे में किया खुलासा: भतीजा और रिश्ते का मामा निकले कातिल, पुरानी रंजिश और पैसों के विवाद में उतारा मौत के घाट

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 23 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर सुलझा लिया है। बुधवार सुबह गांव में दंपती के रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। जांच में सामने आया कि हत्या मृतक के ही भतीजे और उसके रिश्ते के मामा ने की थी। कारण — पुरानी रंजिश और पैसों का विवाद। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।




🔴 हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और पैसों का विवाद

जानकारी के अनुसार, ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा निवासी गुरबार सिंह राठिया (43 वर्ष) और उनकी पत्नी मनिता राठिया (30 वर्ष) के शव बुधवार सुबह उनके घर के बाहर खून से लथपथ मिले। यह दृश्य देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड ने भी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

प्रारंभिक जांच में संदेह की सुई मृतक के भतीजे ओमप्रकाश राठिया (32 वर्ष) और उसके रिश्ते के मामा भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया (20 वर्ष) की ओर गई। पूछताछ में दोनों ने आखिरकार अपराध स्वीकार कर लिया।




🩸 खुलासे में सामने आई वारदात की पूरी कहानी

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लगभग 3-4 वर्ष पहले मृतक गुरबार सिंह ने भगलु के पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे पुरानी रंजिश चल रही थी। इसके अलावा लगभग 2 वर्ष पहले 200 रुपये को लेकर भी विवाद हुआ था — मृतक को शक था कि उनके गुम हुए 6000 रुपये में से यह रकम ओमप्रकाश ने रख ली है और वापस नहीं किया।

इन रंजिशों के चलते दोनों आरोपियों ने 21 अक्टूबर की रात वारदात की योजना बनाई।
वे गुरबार सिंह के घर पहुंचे, जहां सबने साथ में खाना-पीना किया। इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद बढ़ा, और मृतक ने आरोपियों को गाली दी। गुस्से में आकर दोनों ने डंडे, लात-घूंसों से हमला कर दिया और दंपती को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। दोनों के बेहोश होने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बाइट – एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्दांत तिवारी






🧩 मात्र छह घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की और त्वरित कार्रवाई शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।
दोनों आरोपियों —

1. भगलु उर्फ ओमप्रकाश राठिया पिता शिवप्रसाद राठिया (20 वर्ष)


2. ओमप्रकाश राठिया पिता सेतराम राठिया (32 वर्ष)
निवासी ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा, को गिरफ्तार कर लिया गया।



आरोपियों के मेमोरेंडम पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
प्रार्थी बलराम राठिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 282/2025, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।




👮‍♂️ छह घंटे की मेहनत — पुलिस टीम को बधाई

पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, एएसपी श्री आकाश मरकाम, एसडीओपी श्री सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू की अगुवाई में जांच दल ने इस जघन्य हत्या का खुलासा किया।
इस सफलता में एएसआई खेमराज पटेल, एएसआई रामसाजीवन वर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद पटनायक, पासरमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल, उद्यो पटेल, दिनेश सिदार, प्रहलाद भगत और सहयोगी नागरिक कालिया गुप्ता की अहम भूमिका रही।




🗣️ जनता में राहत, पुलिस की तत्परता की सराहना

गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तत्पर कार्रवाई की सराहना हो रही है। दोहरे हत्याकांड का इतनी जल्दी खुलासा कर पुलिस ने अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है कि “कानून के हाथ लंबे हैं, अपराध चाहे जितना भी गहरा क्यों न हो, छिप नहीं सकता।”

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button