सालिहाभांठा में होगा भव्य आध्यात्मिक सतसंग : बाबा जय गुरुदेव जी के आशीर्वचन सुनने उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़

रायगढ़ / तमनार / सालिहाभांठा।
परम पूज्य परम संत बाबा जय गुरु देव जी महाराज की असीम कृपा से ग्राम सालियाभांठा में दिनांक 25 अक्टूबर 2025, दिन शनिवार को प्रातः 10 बजे से भव्य आध्यात्मिक सतसंग का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जय गुरुदेव संगत छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय श्री कमल सिंह पटेल जी के पावन मुखारविंद से भक्तों को सतसंग व आध्यात्मिक प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना है। आयोजन समिति ने बताया कि यह सतसंग न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक जागृति का भी संदेश देगा, जिसमें मानवता, सत्य, प्रेम और अहिंसा के सिद्धांतों को आत्मसात करने का आह्वान किया जाएगा।
आयोजक श्री खीरसागर पटेल, ग्राम सालियाभांठा ने समस्त धर्मप्रेमी भाई-बहनों से अपील की है कि वे अपने परिजनों व मित्रों सहित समय पर पहुँचकर इस पुण्य अवसर का लाभ अवश्य लें।

विशेष आकर्षण:
सतसंग के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भोजन भंडारा का भी विशेष आयोजन किया गया है, जिसकी व्यवस्था ग्रामवासी एवं जय गुरुदेव संगत के सहयोग से की गई है।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, पेयजल, पार्किंग और बैठक व्यवस्था के भी समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
🕉️ “मानव जीवन का उद्देश्य आत्मज्ञान है, और सतसंग उसका प्रथम द्वार।” – बाबा जय गुरुदेव जी महाराज
समाचार सहयोगी केशव चौहान की रिपोर्ट