दीपावली की खुशियां मातम में बदली — पटाखे फटने से दो बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 20 अक्टूबर।
दीपावली की रात जहां पूरा शहर रोशनी और उत्सव में डूबा था, वहीं एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शहर के कोतरा रोड क्षेत्र में पटाखे फोड़ते समय अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे खुले मैदान में ‘रॉकेट बम’ जलाने की कोशिश कर रहे थे, तभी पटाखा पास में रखे बारूद के पैकेट पर गिर गया और जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर भीड़ जुट गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। इस हादसे में आसपास खड़ी दो बाइक और एक दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
नगर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें और बच्चों को बिना निगरानी पटाखे न फोड़ने दें।
