रायगढ़: मंदिर चोरी का रहस्य अनसुलझा, आईजी साहब के दौरे से भी नहीं खुला कोई राज

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 17 जुलाई 2025: श्री श्याम मंदिर में 13-14 जुलाई की रात हुई चोरी की गुत्थी सुलझाने में पुलिस अभी भी अंधेरे में टटोल रही है। आज बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला रायगढ़ पधारे और संजय कॉम्प्लेक्स स्थित मंदिर परिसर में जाकर घटनास्थल का “बारीकी से जायजा” लिया, लेकिन लगता है कि जायजा लेने से ज्यादा जायजा दिखाने का काम हुआ! मंदिर मंडल के पदाधिकारियों से लंबी-चौड़ी चर्चा हुई, पर सुराग? वो तो अभी भी “संभावित” ही हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आईजी साहब को अब तक की कार्रवाई का ब्यौरा दिया, जिसमें “तकनीकी साक्ष्य” और “फील्ड इनपुट” जैसे भारी-भरकम शब्द तो खूब सुनने को मिले, मगर चोरों का कोई अता-पता नहीं। आईजी साहब ने पुलिस कंट्रोल रूम में विशेष टीम के साथ बैठक की, निर्देश दिए, मार्गदर्शन किया, और कहा कि “किसी भी एंगल को नजरअंदाज न करें।” लेकिन जनता पूछ रही है—जब सारे एंगल देख लिए, तो चोर कहां हैं?
विशेष टीम दिन-रात मेहनत कर रही है, ऐसा पुलिस अधीक्षक का दावा है। मगर रायगढ़ की जनता का कहना है कि इतने बड़े अफसर के आने के बाद भी अगर चोरों का सुराग नहीं मिला, तो क्या यह “विशेष टीम” बस खानापूर्ति कर रही है? या फिर चोरों ने पुलिस को चकमा देने की कोई “तकनीकी” तरकीब निकाल ली है? शहर में चर्चा गर्म है कि क्या यह चोरी का मामला हल होगा, या फिर यह भी उन अनसुलझी फाइलों में दफन हो जाएगा, जिन पर धूल जमना रायगढ़ पुलिस की पुरानी आदत है!