16 घोषणा पत्र को पूरा नहीं कर पाया तो अन्न त्याग दूंगा सरपंच प्रत्याशी हिमांशु चौहान

एकताल ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में हिमांशु नेतृत्व के ऐतिहासिक कार्यकाल रहा
हिमांशु हमारे दिल में बस गया है कैसे निकालोगे…. स्थानीय ग्रामवासी
एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / पंचायत चुनाव के एक मात्र ऐसे प्रत्याशी पूरे छत्तीसगढ़ में जो खुलकर 16 घोषणा पत्र के वादों के साथ अपना संकल्प लिया है अगर16 मांगो के एक मांग भी छूट गया तो मैं अन्न दाल भात सब्जी त्याग दूंगा चप्पल जूता नही पहनूंगा ये कथन रायगढ़ जिले के पूसौर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत एकताल सरपंच प्रत्याशी के है जो इसके पूर्व सरपंच उनकी धर्मपत्नी बुधेश्वरी चौहान के विकास कार्यों में ऐतिहासिक कार्यकाल रहा जो कि स्थानीय जनता साफ तौर पर बोल रहे हैं उनके कार्यकाल से ही हमे पता चला है विकास कैसे होता है वो सिर्फ विकास कार्य नहीं कर रहे हैं जरूरत मन्दो के दुख में बढ़चढ़ के हिस्सा लेते हुए उन्हें सहयोग करने में पीछे नहीं रहते जनता खुलकर बोल रहे हैं हिमांशु हमारे दिल में बस गए हैं उनके जैसे जनप्रतिनिधि पाकर हम खुश हैं हमारा सरपंच हिमांशु चौहान ही बनेगा l