1.बहलाकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गया जेल, 2.युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3.बाबू के घर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम 1.0 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय से शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि उसकी मुलाकात आरोपी तुलसी राठिया पिता जयपाल राठिया (24 वर्ष) से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद आरोपी ने युवती से उसका मोबाइल नंबर लेकर संपर्क बनाना शुरू किया। कुछ समय बाद उसने प्रेम का इजहार कर शादी का वादा किया और इसी बहाने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
शादी करने से कर दिया इंकार
पीड़िता ने बताया कि उसके मना करने के बावजूद आरोपी ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए और जब भी शादी की बात की, तब वह टालमटोल करता रहा। अंततः अब आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने साहस कर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
घर से गिरफ्तार करके भेजा जेल
कापू पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में ही छिपा हुआ है, जिस दबिश देकर गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
2.0 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में रविवार की दोपहर एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक जूटमिल थाना क्षेत्र के जेलपारा निवासी निर्मल लहरे 29 साल ने आज दोपहर 01 बजे के आसपास अपने ही घर के चुन्नी से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो निर्मल को फांसी पर लटकता देख उनके पैरो तले जमीन सरक गई। परिजनों ने बताया कि निर्मल विवाहित था और उसका एक बेटा भी है, परिजनों ने यह भी बताया कि आज सुबह से निर्मल शराब सेवन कर लिया था और उसने आत्महत्या क्यों की है उन्हें कुछ समझ नही आ रहा है। बहरहाल परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
3.0 बाबू के घर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में शादी समारोह में बाहर गए महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड.03 के बाबू के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक 30 जून को महिला बाल विकास विभाग में सहायक ग्रेड.03 के पद पर पदस्थ सुरेश बेहरा ने चक्रधरनगर थाना में चोरी की रिपोर्ट लिखाते हुए बताया था कि वह 28 जून को अपने परिवार के साथ आमगांव तमनार शादी समारोह में गए थे और 30 जून को सुबह लौटने पर देखा कि घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ हैए भीतर सारा सामान अस्त.व्यस्त पड़ा है और 42 हजार रुपये नकदए एचपी कंपनी का लैपटॉपए दो स्मार्ट वॉच और दो चांदी की पायल चोरी हो गई है।
पीड़ित की शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 305;एद्धए 331;4द्ध.बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि 18 वर्षीय आशीष चैहान इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ कीए जिसमें उसने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा। तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया एचपी लैपटॉपए नकदी 28 हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।