हुंकराडीपा चौंक से बंजारी मंदिर, मिलुपारा तक की खराब सड़क को लेकर.. 200 से अधिक ग्रामीणो ने किया आंदोलन
रायगढ़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र तमनार में हुंकराडीपा चौंक से बंजारी मंदिर, मिलुपारा तक की सड़क को लेकर आज 200 से अधिक ग्रामीण रोड जाम करने मजबूर हो गए।
इस विषय में ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से एसडीएम घरघोड़ा को अवगत करते हुए बताया रहा कि हुंकराडीपा चौंक से मिलुपारा तक की सड़क पीडब्लूडी विभाग के अंतर्गत आती है उक्त सड़क खनन प्रभावित क्षेत्र में आने के कारण अत्यन्त ही खराब हो चुका है जिसका उपयोग उस क्षेत्र के निवासरत ग्रामवासीयों द्वारा भी किया जाता है।
प्रभावितों का कथन है की संबंधित विभागीय कार्यालय के पत्र क्र. 802/आर-1/2024 के अनुसार यह 7.5 किलोमीटर लगभग सड़क के निर्माण की जवाबदेही/जिम्मेदारी जिंदल पावर लिमिटेड, मेसर्स शारडा एनर्जी मिनरल्स लिमिटेड, मेसर्स अम्बुजा सीमेन्ट व सीएसपीजीसीएल की है जिस पर आज तक किसी भी प्रकार से निर्माण या सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसी तारतम्य में आज खम्हरिया चौक में आमजनों का चक्काजाम देखने को मिल रहा है।