हमीरपुर संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का हुआ शुभारंभ

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार, 03 नवम्बर 2025।
जनपद पंचायत तमनार के अंतर्गत हमीरपुर में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को संकुल स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हमीरपुर के प्रांगण में किया गया, जिसमें संकुल क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों के युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती बालमती किसान रहीं। उद्घाटन अवसर पर संकुल समन्वयक बाबूलाल भगत (प्रधानाचार्य एन. साय), जनपद पंचायत प्रतिनिधि, सरपंचगण, सचिव, व्यायाम शिक्षक, विद्यालयों के प्रधानपाठक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

8 पंचायतों के खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी
हमीरपुर संकुल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतें — हमीरपुर, जोब, भगोरा, खुरुसलेगा, गौरबहरी, पड़ीगांव, बिजना और समकेरा — से 15 से 35 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लेकर खेल भावना का परिचय दिया।
सभी पंचायतों की सरपंच — श्रीमती उजागरमति राठिया (जोब), श्रीमती प्रीमशिला सिदार (भगोरा), श्रीमती चंचला राठिया (खुरुसलेगा), श्रीमती सरस्वती किसान (बिजना), श्रीमती मिथिला सिदार (गौरबहरी), श्रीमती सहोद्रा राठिया (पड़ीगांव), श्रीमती कुंती सिदार (समकेरा) तथा श्री अक्षय परजा (हमीरपुर) — ने अपनी पंचायत टीमों के साथ सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
खेल महोत्सव के दौरान दौड़, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं 03 से 04 नवम्बर 2025 तक चलेंगी। खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

प्रशासनिक एवं सामाजिक सहयोग
महोत्सव के सफल संचालन में मुरलीधर प्रधान, प्रेमसागर मिश्रा, जयकुमार किसान, अनिल मिश्रा, रोहित गुप्ता, ठंडा राम प्रधान सहित स्वास्थ्य विभाग के लक्ष्मण झरिया एवं मदन पटेल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग एवं महिला स्व-सहायता समूहों के सहयोग से खिलाड़ियों के लिए भोजन व प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई।

जनपद पंचायत का मार्गदर्शन और सांसद का आभार
यह आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री जागेश सिंह सिदार तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत तमनार के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। ग्रामीण युवा वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर माननीय सांसद श्री राधेश्याम राठिया (लोकसभा रायगढ़) तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सहित छत्तीसगढ़ शासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में इस खेल महोत्सव को और व्यापक स्तर पर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

समाचार सहयोगी हरी गुप्ता की रिपोर्ट