Latest News
स्वास्थ्य मितानिन / मितानिन प्रशिक्षक कल्याण संघ की बैठक घरघोड़ा मे हुई सम्पन्न।

अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा। स्वास्थ्य मितानिन / मितानिन प्रशिक्षक कल्याण संघ का बैठक घरघोड़ा मे सम्पन्न हुआ जिसमे जिले के मितानिन / मितानिन प्रशिक्षक साथी उपस्थित रहे।
मितानिन और मितानिन प्रशिक्षक कल्याण संघ के द्वारा जिला मे नया पदाधिकारी चयन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता चौहान को बनाया गया। लगातार तीसरी बार जिला सचिव केशव प्रसाद चौहान को बनाया गया। संघ का संचालक हरीशंकर गुप्ता को उप संचालक अशोक मिंज को सर्वसहमति से बनाया गया।
संघ की कुछ मांगे थी सभी साथियो को H R पालिसी का लाभ मिले।
MKK यथावत रहे ।
50% मानदेय मे बृद्धि करे जो भाजपा सरकार घोषणा किया था जो अभी तक लागू नही किया गया है। ईस बैठक मे मितानिन /प्रशिक्षक लगभग 300 से उपर उपस्थित रहे। यह बैठक घरघोड़ा नगर के दुर्गा पंडाल मे सम्पन्न हुआ।

