स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख मोनिका सिंह ने किया ग्राम पंचायतों का दौरा, स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर
सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार ब्लॉक – स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रमुख मोनिका सिंह ने तमनार विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पडिगांव का भी दौरा किया, जहां उन्होंने ग्रामवासियों से मुलाकात कर स्वच्छता से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं।
ग्राम पंचायत पडिगांव में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं ने भाग लिया। मोनिका सिंह ने स्वच्छता बनाए रखने, कचरा प्रबंधन, शौचालय उपयोग और गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की। उनके विचारों को सुनकर ग्रामीणों ने उनकी बातों की सराहना की और संकल्प लिया कि वे अपने ग्राम पंचायत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के इस प्रयास को ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिल रहा है, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा।