स्मार्ट प्री-पेड मीटर के विरोध में आए मीटर रीडर, सैकड़ो रीडर हो जायेंगे बेरोजगार.. ईई को सौंपा गया ज्ञापन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। जिले में स्मार्ट मीटर लगने से पहले ही बिजली विभाग के मीटर रीडर बेरोजगार हो जाने को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। बुधवार को उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कार्यपालन अभियंता को आवेदन सौंपा है। उनकी मांग है कि द्विपक्षी बैठक कर समस्या का निराकरण किया जाए। जिले में स्मार्ट मीटर बिलिंग और मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी व कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे, उन्होंने यहां अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए और मीटर रीडर कर्मचारियों ने कार्यपालन अभियंता के नाम आवेदन सौंपा। कर्मचारियों ने बताया कि जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है इसके लग जाने के बाद विभाग में मीटर रीडर लोगों के पास कोई काम नहीं रहेगा और इतने साल काम करने के बाद अब वह कहां जाएंगे। जिसे लेकर मीटर रीडर नाराज है और अब विभाग में किसी भी काम में समायोजन करने की मांग कर रहे हैं।
मीटर रीडर संघ के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा पहले भी विभाग के अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी थी लेकिन इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में 1 नवंबर से जिले के सभी मीटर रीडर सांकेतिक रूप से कम बंद कर दिए हैं। लेकिन इसके बाद ही उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी जिससे बुधवार से सभी मीटर रीडर हड़ताल पर चले गए हैं।
विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार जिले में करीब डेढ़ सौ मीटर रीडर है इनमें कुछ तो 15 से 20 सालों से मीटर रीडिंग का यही काम करते आ रहे हैं लेकिन अब विभाग ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में इसके लग जाने से विभाग में इन पुराने मीटर रीडर का कोई काम नहीं रहेगा। मीटर रीडर की मांग है कि विभाग के लिए इतने साल काम करने के बाद अब अचानक से कहां जाएंगे, उनका कहना है कि विभाग में ही किसी भी काम में इन्हें समायोजित किया जाये ताकि मीटर रीडर की समस्या दूर हो सके।