Latest News

सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया, मुंबई पुलिस कर रही जांच

अमरदीप चौहान/अमरखबर:सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को आरपीएफ छत्तीसगढ़ ने हिरासत में लिया, मुंबई पुलिस कर रही जांच
सैफ अली खान पर हमले के संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया, मुंबई पुलिस कर रही जांच
जनवरी 18, 2025छत्तीसगढ़

दुर्ग। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में दुर्ग रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में की गई। आरपीएफ के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीर के आधार पर युवक को पहचाना गया।


संदिग्ध का विवरण और गिरफ्तारी
आरपीएफ ने जानकारी दी कि संदिग्ध युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है, जो मुंबई का निवासी है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर बिलासपुर जा रहा था और वहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात कह रहा है। मुंबई पुलिस द्वारा भेजी गई तस्वीर से उसकी पहचान की गई।
आरपीएफ ने युवक की तस्वीर मुंबई पुलिस को भेजकर पुष्टि कराई है। मुंबई पुलिस की टीम रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचकर दुर्ग आएगी, जिसके बाद संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी।

सैफ अली खान की तबीयत में सुधार
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ की हालत अब स्थिर है। उन्हें आईसीयू से बाहर निकालकर सामान्य आहार पर रखा गया है। डॉक्टरों ने कहा कि पूरी तरह से स्वस्थ होने में समय लगेगा, लेकिन वह सुधार महसूस कर रहे हैं।

सर्जरी के बाद रिकवरी जारी
सैफ पर बुधवार देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में एक अजनबी ने हमला कर दिया था। चाकू से गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोटें आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी सर्जरी की गई।

डॉक्टरों की टीम ने की मदद
लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने बताया कि सैफ को बेड रेस्ट की सलाह दी गई है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। डॉक्टरों ने उन्हें चलने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यदि स्थिति बेहतर रहती है तो उन्हें अगले 2-3 दिनों में डिस्चार्ज किया जा सकता है।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button