सीएसपी और एसडीएम की समझाइस के बाद गारे चक्काजाम स्थगित! आंदोलनकारियों ने 4 दिन के अंदर सड़क सुधार का दिया अल्टीमेटम! समय मे नही हुआ सड़क सुधार तो होगा उग्र आंदोलन !!
तमनार। हुंकराडिपा-मिलुपारा की दलदल सड़क से त्रस्त होकर गारे व आसपास के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से आर्थिक नाकाबंदी की गई थी, जो आज भी जारी था। जिसे तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर की समझाइस से ग्रामीणों ने स्थगित कर दिया है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से लिखित में आश्वासन मांगा है कि चार दिनों के अंदर सड़क व्यवस्थित हो जानी चाहिए। ग्रामीणों की मांग पर जवाबदार कंपनी जिंदल, अडानी, अंबुजा और सारडा एनर्जी के अधिकारियों द्वारा लिखित तौर पर दिया गया है कि सड़क का मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर चार दिनों के भीतर सड़क चलने लायक नहीं बनती है, तो वह फिर से मजबूरन आंदोलन करेंगे।
एसडीएम, तहसीलदार,सीएसपी और स्थानीय थाना प्रभारी पहुंचे थे आंदोलन स्थल
तीन दिनों से ग्रामीणों के द्वारा चक्काजाम कर दिया गया था। जिससे कोल परिवहन पूरी तरह से ठप हो गया था। प्रशासन पर दबाव भी बढ़ता जा रहा था। इसके बाद आज शाम एसडीएम रमेश कुमार मोर, तहसीलदार ऋचा सिंह,सीएसपी अभिनव उपध्याय और तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर की टीम ग्रामीणों से मुलाकात करने पहुंची। जहां देर रात तक सड़क व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद तमनार थाना प्रभारी और सीएसपी ने ग्रामीणों को समझाइस दी और युद्ध स्तर पर कंपनियों के अधिकारियों को कार्य कराये जाने को कहा। इसके बाद चार दिनों के भीतर सड़क मरम्मत कार्य पूर्ण कराए जाने का अल्टीमेटम ग्रामीणों ने दिया है।
15 अक्टूबर से शुरू होगा पक्की सड़क का कार्य
15 अक्टूबर से उक्त सड़क को पक्की सड़क बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा। तब तक जिंदल,सारडा एनर्जी और अडानी कंपनी प्रबंधन द्वारा सड़क में लगातार मरम्मत कार्य किया जाएगा। अगर सड़क में गड्ढे दिखलाई पड़ेंगे तो एसडीएम द्वारा विभाजित क्षेत्र के जिम्मेदार कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी।
ओवरलोडिंग गाड़ियों पर की जाएगी कार्यवाही
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ियों में ओवरलोड कोयला परिवहन किया जाता है, जिसे कोयल के बड़े-बड़े टुकड़े सड़क पर गिरते हैं और कभी-कभी ग्रामीण चोटिल भी हो जाते हैं। जिस पर सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने कंपनी प्रबंधन को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि ओवरलोडिंग गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए वरना लाइन से सभी गाड़ियों पर कार्यवाही की जाएगी।
क्या कहती है स्थानीय विधायक
क्षेत्र की समस्याओं से लगातार मुखर हो रही क्षेत्रीय विधायक विद्यावती कुंज बिहारी सिदार आज भी धरना स्थल पर ग्रामीणों के समर्थन में पहुंची। जहां उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि हम चार दिन की मोहलत सड़क मरम्मत के लिए देते हैं, सड़क चलने नायक नहीं बन जाती है, तो हम अब हुंकराडिपा चौक पर धरना प्रदर्शन करेंगे।