सिंघल प्लांट तराईमाल में हादसा.. श्रमिक की मौत, पुंजीपथरा पुलिस जांच में जुटी
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिले के पुंजीपथरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिंघल इंटरप्राइजेज प्लांट में कन्वेयर वेल्ट के माध्यम से आयरनओर को प्लांट में सप्लाई कर रहे एक श्रमिक की हाथ फंस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार सरगुजा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खुतरपारा निवासी रामजीत बाखला पिता सुंदर बाखला 34 वर्ष विगत बिगत माह से सिंघल प्लांट में पूजा इंटरप्राइजेज रायगढ़
भानु सिंह ठेकेदार के अंडर में तराईमाल में रहकर प्लांट में काम करता था। कन्वेयर वेल्ट के माध्यम से
आयरनओर को प्लांट में सप्लाई कर रहा था, तभी दोपहर करीब एक बजे के आसपास अचानक उसका हाथ वेल्ट में फंस गया, जिससे उसने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने मशीन को बंद किया, लेकिन तब तक उसका एक हाथ अंदर घुस चुका था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया।
मृतक के साथ काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि प्लांट में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवास्थ उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिसके चलते यह है हादसा हुआ है। साथ ही हादसे के बाद अस्पताल लाने में भी विलंब हुआ, अगर समय से अस्पताल पहुंच जाता तो शायद जान बच सकती थी।
मृतक के भाई का कहना था कि इसकी शादी अभी कुछ साल पहले ही हुई है, जिससे उसकी एक बच्ची है। ऐसे में प्लांट की तरफ उचित मुआवजे की मांग चल रही है, ठेकेदार द्वारा यह बोला जा रहा था कि सभी कर्मचारियों का बीमा कराया जाएगा, लेकिन इतने दिन बित जाने के बाद भी किसी का बीमा नहीं हो पाया है।
प्रबंधन की ओर से जीएम मिश्रा ने बताया कि कन्वेयर वेल्ट में हाथ फंसने से ठेका श्रमिक की मौत हुई है।