सारंगढ़ में 30 अक्टूबर को भव्य विराट सनातनी हिंदू सम्मेलन — पर्चे वाले बाबा अजय उपाध्याय देंगे राष्ट्रव्यापी धर्म-जागरण का संदेश.. देखें वीडियो

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/सारंगढ़।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सनातन धर्म की गूंज सुनाई देने वाली है। सारंगढ़ जिले के ग्राम गोडम में आगामी 30 अक्टूबर को एक भव्य विराट सनातनी हिंदू सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर से संत-महात्मा, धर्मप्रेमी और हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य सनातन संस्कृति के संरक्षण, गौरव पुनर्स्थापन और सामाजिक एकता को सशक्त रूप देना बताया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में अपने धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवचनों से देशभर में प्रसिद्ध “पर्चे वाले बाबा” अजय उपाध्याय महाराज जी शामिल होंगे। उनके साथ राष्ट्रीय घरवापसी प्रमुख एवं हिंदू हृदय सम्राट प्रबल सिंह जूदेव जी भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। दोनों ही संतों ने इस आयोजन के माध्यम से पूरे देशवासियों को सनातन धर्म की एकता, राष्ट्रीय चेतना और सेवा भावना से जुड़ने का आह्वान किया है।
आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों, वैदिक ज्ञान, गौ-संरक्षण और धर्म-संरक्षण की चेतना को जन-जन तक पहुँचाने का अभियान है। कार्यक्रम में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, संत-महात्माओं और युवाओं की भारी उपस्थिति की उम्मीद है। आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठक व्यवस्था और सुरक्षा तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।
पर्चे वाले बाबा अजय उपाध्याय जी ने अपने संदेश में कहा —
> “सनातन धर्म कोई संकीर्ण आस्था नहीं, बल्कि यह मानवता की सर्वोच्च परंपरा है। आज आवश्यकता है कि हम अपने मूल संस्कारों को जीवन में उतारें और समाज में नैतिकता, संस्कृति व राष्ट्रभक्ति की भावना को बढ़ाएं।”
उन्होंने युवाओं से भारतीय संस्कृति की रक्षा में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया और ग्राम गोडम में होने वाले इस सम्मेलन को ‘एकता और धर्म-जागरण का केंद्र’ बताया।
इस विराट सनातनी सम्मेलन में धर्म प्रवचन, वेद-पुराण व गीता पर आधारित विचार गोष्ठी, भव्य शोभायात्रा, सामूहिक धर्म-संकल्प और राष्ट्रगीत संकल्प सभा जैसे विशेष कार्यक्रम होंगे। आयोजन समिति ने सभी सनातन प्रेमियों, साधु-संतों और धर्मरक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
समाचार सहयोगी मनोज मेहर, प्रकाश महंत के साथ श्याम रेंशी गुप्ता की रिपोर्ट