Latest News
साड़ी का फंदा बनाकर महिला ने कर ली आत्महत्या

अमरदीप चौहान/अमरखबर:घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमघाट में महिला ने फाँसी लगाकर आत्महत्या करने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार 8अक्टूबर 24 कि रात लगभग 10-11 बजे महिला ने घर के कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है मृतक महिला का नाम अनिला राठिया पति रघुनाथ राठिया उम्र 29 वर्ष निवासी कोसमघाट बताया जा रहा है, घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है।