Latest News

साइबर जागरूकता : तमनार और मिलूपारा में आयोजित “साइबर चेतना” कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने आनलाइन फ्राॅड से बचाव के बताये उपाए….

साइबर जागरूकता को लेकर लोगों को दिलाई गई साइबर सुरक्षा की शपथ….

रायगढ़ । साइबर जागरूकता को लेकर एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में साइबर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई है । डीएसपी साइबर सेल श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा थाना तमनार क्षेत्र अंतर्गत तमनार चौक और मीलूपारा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम से साइबर जागरूकता सप्ताह की शुरूवात किया गया जिसमें नगरवासियों को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के उपाए साइबर डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने बताया ।

कार्यक्रम में डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए लोगों को प्रोफाइल हैकिंग के बारे में बताया जिसमें कैसे साइबर ठग यूजर का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उस अकाउंट से जुड़े लोगों को
रूपये की मांग करते है और कई बार इस प्रकार फेक आईडी से हनिट्रैप की जाती है । ऐसे में सोशल मीडिया अकाउंट के सेटिंग को प्राइवेसी आन रखना आवश्यक है ।

यूपीआई फ्रॉड से बचने यूपीआई पिन शेयर ना करने की समझाइश दिए और बताए कि वर्तमान में फेक कॉल की शिकायतें ज्यादा आ रही है जिसमें यूजर को साइबर ठग पुलिसकर्मी बनाकर कॉल करते हैं और यूजर को उसका नजदीकी बेटा, पति, भाई या अन्य करीबी को मुसीबत या अपराध में फंस जाने की झूठी बातें बताकर खूब डरते हैं और रुपए की मांग करते हैं । डीएसपी अभिनव ने ऐसे काल पर घबराहट में रुपए ट्रांसफर ना कर सजगता दिखाते हुए नजदीकी पुलिस थाने साइबर से संपर्क करना बताए ।

ट्रेडिंग फ्रॉड को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान में साइबर ठग ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का लालच देकर यूजर को व्हाट्सएप, टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया जाता है जिसमें पहले से उनके ही लोग जुड़े होते हैं और लुभावने स्कीम दिखा कर व्यक्तियों को ठगा जाता है । डीएसपी अभिनव ने ऐसे अनजान ग्रुप में जुड़ने को खतरनाक बताते हुए उनसे रिमूव्ह होने की सलाह दिये । कार्यक्रम में साइबर सेल की टीम ने डेमो देकर लोगों को सोशल मीडिया प्रोफाइल सुरक्षित रखने हेतु सेटिंग प्रोफाइल लॉक और प्राइवेसी सेटिंग तथा व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफिकेशन का आफलाइन डेमो दिया गया । वहीं कार्यक्रम एक नवाचार लाते हुए डीएसपी अभिनव ने उपस्थित व्यक्तियों को साइबर फ्रॉड से बचाने 07 बिंदुओं पर साइबर सुरक्षा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में डीएसपी श्री अभिनव उपध्याय, थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवंकर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेष सिंह, नवीन शुक्ला, क्षेत्र की श्रीमती गुलापी सिदार (सरपंच), दयानिधि पटनायक, अश्वनी पटनायक, विजय शंकर पटनायक, विनायक पटनायक, जतिन साव, उमेश साव, योगेश गुप्ता, सतीश बेहरा के साथ गणमान्य नागरिकों की अच्छी भीड़ रही । आगे भी जिले के अन्य थाना क्षेत्र में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। साइबर सुरक्षा को लेकर पुलिस की अपील है कि साइबर फ्रॉड से “सजग रहे सुरक्षित रहें” ।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button