सर्व नाई समाज तमनार के अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास ने दिया इस्तीफा
अमरदीप चौहान/अमरखबर:तमनार, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) – सर्व नाई समाज इकाई तमनार के अध्यक्ष उमेश कुमार श्रीवास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 30 नवंबर 2024 को लिखे अपने पत्र में उन्होंने इस्तीफे को एक संवैधानिक और भावनात्मक निर्णय बताया।
उमेश कुमार श्रीवास ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज में एकता, समानता और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई प्रयास किए। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों और भेदभावपूर्ण सोच को खत्म करने के लिए लगातार काम किया। हालांकि, वर्तमान परिस्थितियों में पद के साथ न्याय न कर पाने का हवाला देते हुए उन्होंने इस जिम्मेदारी से हटने का निर्णय लिया है।
अपने पत्र में श्रीवास ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि वे व्यक्तिगत स्तर पर समाज के हित में काम करते रहेंगे।
उनके इस्तीफे के बाद सर्व नाई समाज तमनार में नया नेतृत्व चुने जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️