सरिया (चौहान पारा) स्कूल की उपेक्षा पर फूटा जनआक्रोश, 8 जुलाई को होगा धरना प्रदर्शन।

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम सारंगढ़/ बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत अंतरराज्यीय हाईवे से सटे सरिया चौहान पारा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला की उपेक्षा को लेकर स्थानीय जनता में गहरा आक्रोश है। वर्षों से यह स्कूल सरकारी संचालित हो रही थी।युक्तिकरण के नाम पर अनदेखी का शिकार बना हुआ है, जहां बच्चों को शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। सरकार केवल कागजों पर योजनाओं का जलेबी की तरह घुमावदार खेल खेल रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर न कोई कार्रवाई हुई है और न ही विद्यालय को पुनः संचालित करने की दिशा में कोई पहल दिखी है।
जनता का कहना है कि शासन को यह स्कूल आज तक खोलने योग्य नहीं लगा, न ही जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गई। इस मुद्दे को लेकर अब चौहान समाज के अध्यक्ष सहित कई सामाजिक प्रतिनिधि सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए थाना सरिया को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें आगामी मंगलवार, 8 जुलाई को व्यापक जन आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाना है।
ग्रामीण चंद्रशेखर चौहान ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में समाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ आम नागरिको से अधिक से अधिक उपस्थिति होने की अपील की है ।