समाज की एकजुटता और भावी दिशा पर मंथन, घरघोड़ा में युवा चौहान संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा।
युवा चौहान संगठन ब्लॉक घरघोड़ा के आह्वान पर रविवार को दर्रीडीपा में समाजहित को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए और समाज की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों तथा भावी रणनीति पर गंभीर विमर्श किया गया।
बैठक की शुरुआत समाज के आराध्य एवं महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके पश्चात संगठन के पदाधिकारियों ने समाज की शिक्षा, संगठनात्मक मजबूती, युवाओं की भागीदारी और सामाजिक एकता जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखे।
वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता ही समाज की उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकती है। युवाओं से आह्वान किया गया कि वे नशा, कुरीतियों और आपसी मतभेदों से दूर रहकर समाज को एक नई दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में सामाजिक कार्यक्रम, युवाओं के लिए मार्गदर्शन शिविर, तथा जरूरतमंद परिवारों के सहयोग हेतु ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए गांव-गांव संपर्क अभियान चलाने पर भी सहमति बनी।
अंत में सभी समाजजनों ने एकजुटता बनाए रखने और समाज के सम्मान व विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान