Latest News

सफलता की कहानी; नन्हीं बेटी साथ में, फिर भी पूर्ण की 1097 मतदाताओं के एसआईआर कार्य

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे से सम्मानित हुई बीएलओ सरिता जांगड़े

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 नवंबर 2025/ सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र 17 अंतर्गत ग्राम बरभाठा, भाग संख्या 183 में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को बीएलओ सरिता जांगड़े ने 100 प्रतिशत पूर्ण की है। नन्हीं बेटी साथ में थी, फिर भी उन्होंने इस कार्य में सफलता पाई है। उन्होंने 1097 मतदाताओं के एसआईआर कार्य को पूर्ण करने में जो रणनीति बनाई उसका जिक्र करते हुए कहा कि उनको प्रशिक्षण मिलने के बाद उन्होंने गांव में मुनादी कराई। गांव वाले नहीं जान पाए कि एसआईआर क्या है, तो उन्हें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई कि यह मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य है। गांव वालों का पहले से बने एक व्हाटसअप ग्रुप में एसआईआर फार्म के खाली और भरे हुए फार्म को उदाहरण के रूप में शेयर की। आंगनबाड़ी केन्द्र में बैठकर फार्म भरीं। इसके साथ साथ प्रत्येक शनिवार रविवार को घर-घर जाकर फार्म वितरण और फार्म भरवाकर आफलाइन पूर्ण किए, फिर उसे घर में 1 बजे रात तक पोर्टल में ऑनलाइन अपलोड की। इस कार्य में नन्हीं बच्ची साथ में थी फिर भी उन्होंने एक हजार मतदाताओं के एसआईआर को कम समय में अच्छी रणनीति अपनाकर अपने कार्य को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अंतिम तिथि 4 दिसंबर के एक सप्ताह पूर्व 26 नवंबर 2025 को पूर्ण कर ली हैं। इनके विशेष सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बीएलओ सरिता जांगड़े को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया है।

समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button