सद्भाव और समरसता का संदेश: पुसौर में हरित सेवा समिति ने श्रद्धा के साथ मनाई गुरु घासीदास जयंती

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पुसौर (रायगढ़), 18 दिसंबर 2025।
संत शिरोमणि गुरु घासीदास के विचारों और उनके मानवतावादी संदेशों को आत्मसात करने का अवसर बुधवार को पुसौर बस स्टैंड स्थित ग्राहक सुविधा केंद्र में देखने को मिला, जहाँ हरित सेवा समिति के तत्वावधान में गुरु घासीदास जयंती श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अगुवाई समिति के अध्यक्ष श्री सीताराम चौहान ने की। इस अवसर पर उन्होंने गुरु घासीदास के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज के सामाजिक परिवेश में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने समाज में आपसी भाईचारे, समानता और सद्भाव को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समिति के सहयोगी सदस्य प्रेमशंकर गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, पद्मनाभ प्रधान, अनिल प्रधान, रवि भारतद्वाज, कुमारी रात्रे भास्कर, ऐजाज़ अहमद सहित अनेक समाजसेवी साथी उपस्थित रहे। सभी ने गुरु घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
जयंती समारोह के दौरान सरल, सादे लेकिन भावनात्मक वातावरण में सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों पर चर्चा हुई। उपस्थित लोगों ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं और नई पीढ़ी को संतों के विचारों से परिचित कराने में अहम भूमिका निभाते हैं।

हरित सेवा समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल एक स्मरणोत्सव रहा, बल्कि समाज को दिशा देने वाला एक सकारात्मक संदेश भी छोड़ गया—कि समानता, सत्य और मानवता ही किसी भी स्वस्थ समाज की मजबूत नींव होती है।
समाचार सहयोगी पद्मनाभ प्रधान