सट्टा पट्टी पर कोतरारोड पुलिस की कार्रवाई, सट्टा पट्टी और नकद रुपए के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ। कोतरारोड पुलिस ने सट्टा पट्टी पर कार्रवाई करते हुए आज भगवानपुर CMO तिराहा के पास एक युवक को सट्टा लिखते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची, पेन और नगदी जब्त की है।
आज दोपहर थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भगवानपुर तिराहा पर कार्रवाई की। मौके पर *दिलेश्वर भारती (25 वर्ष)*, निवासी रामभाठा, थाना कोतवाली, रायगढ़ को सट्टा पर्ची लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी से
1. सट्टा अंक और रकम लिखी हुई एक कागज पर्ची।
2. एक डॉट पेन।
3. नगदी ₹2,270 जप्त किया गया है । आरोपी दिलेश्वर भारती के खिलाफ *धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022* के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो और आरक्षक चंद्रेश पांडेय शामिल थे। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी देकर सहयोग करें।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️